चिड़ावा: पिलानी विधानसभा क्षेत्र के गांव बुड़ानियां का बास में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने ग्रामीण जनों के साथ मिलकर “एक पेड़ मां के नाम” मुहीम को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण किया। इस अवसर पर ग्रामीण जनों द्वारा राजेश दहिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र नेहरा, अध्यापिका योजना, सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार नायक, पूर्व सरपंच जगदीश बङसरा, पूर्व सरपंच शिशराम गोस्वामी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनोज पूनियां, सूबेदार हरदयाल, हवलदार पूर्ण गोदारा, हवलदार हरिसिंह, सुशील कोठारी, हनुमान सिंह, मातू सिंह, रामनिवास गोदारा, महावीर गोदारा, रघुनाथ सिंह, सज्जन गोदारा, प्रशांत गोदारा, राजेश बुडानियां, क्रमवीर गोस्वामी, संदीप बुडानियां, बलवीर, महीपाल सिंह, कमल जांगीङ, राकेश बुडानियां, चरण सिंह पुनियां, श्रीचंद पूनियां, कपिल कोठारी, सोमवीर, मुकेश, रविन्द्र, सुनिल झाझङिया सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ाना है। “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत ग्रामीणजन पर्यावरण की सुरक्षा और हरित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।