पिलानी: झुंझुनू में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलानी में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर गजेश सैनी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। गजेश सैनी लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अपने कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहे हैं।
गजेश सैनी को यह सम्मान उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। उन्होंने अपने पद पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
गजेश सैनी को इस सम्मान पर चिकित्सा विभाग के डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर (सीएमएचओ), डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सीएचसी प्रभारी/ (बीसीएमओ) सहित अन्य अधिकारियों, सहकर्मियों, परिजनों और स्नेहीजनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।