झुंझुनू, 11 मार्च 2025: जयपुर में रविवार को आयोजित खेलो इंडिया ताईक्वांडो लीग में झुंझुनू की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया। चैम्पियन स्पोर्ट्स एकेडमी, झुंझुनू की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार खेल कौशल का परिचय दिया और पदक हासिल किए।

झुंझुनू की बेटियों की शानदार उपलब्धि
जूनियर कैटेगरी (49 किग्रा) में निधि वर्मा ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जबकि सीनियर कैटेगरी (49 किग्रा) में कनुप्रिया ने भी कांस्य पदक अपने नाम कर जिले का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई और खेल प्रेमियों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अकादमी में विजेताओं का भव्य स्वागत
प्रतियोगिता से लौटने के बाद चैम्पियन स्पोर्ट्स एकेडमी में विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। महिला कोच नीलम सैनी ने खिलाड़ियों का फूल-मालाओं से सम्मान किया और उनके कठिन परिश्रम की सराहना की। वहीं, एकेडमी डायरेक्टर रिकूं सैनी ने दोनों विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देने की।