खेतड़ी थाना क्षेत्र के नालपुर गांव में सीआरपीएफ में कार्यरत एएसआई हरीश कुमार सिंघल का बीमारी के कारण गुरुवार को निधन हो गया। उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट नेमीचंद ने बताया कि नालपुर निवासी हरीश कुमार सिंघल (45) पुत्र मांगीलाल सीआरपीएफ की 32वीं बटालियन में एएसआई के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में मणिपुर में तैनात थे। तीन दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आए थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें जयपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
हरीश कुमार ने 1994 में सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के रूप में सेवा शुरू की थी। 1997 में उनका विवाह बुहाना तहसील के चुड़ीना निवासी मंजू देवी से हुआ था। हरीश कुमार के तीन बेटे और एक बेटी हैं: बेटी दीपिका, बेटे निखिल, नरवीर, और रक्षित, जो पढ़ाई कर रहे हैं।
उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जब उनकी पार्थिव देह गांव में पहुंची तो युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली। सहायक कमांडेंट नेमीचंद ने बताया कि हरीश कुमार एक होनहार और बहादुर जवान थे, जो उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए कार्यों को लगन और मेहनत के साथ पूरा करते थे। उनके निधन से सीआरपीएफ को गहरा आघात लगा है। इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी।
हरीश कुमार को उनके बड़े बेटे निखिल ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर डॉ. रामनिवास सिंघल, दलीप सिंह गोठवाल, सरपंच विजय सिंह, विष्णदत सिंघल, जुगलाल, एसडीएम सविता शर्मा, मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत, सरजीत सिंह, बाबूलाल, पृथ्वीपाल सिंह, सतेंद्र चौधरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।