खेतड़ी: थाना क्षेत्र में किशोर की आंख पोटाश/बारूद से झुलसाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी धर्मेश गोठवाल ने मामूली विवाद में युवकों पर पोटाश से हमला कर दोनों की आंखें गंभीर रूप से जख्मी कर दीं। पुलिस ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना 20 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10:45 बजे की बताई जा रही है, जब वार्ड 13 खेतड़ी निवासी रवि प्रकाश बबेरवाल अपने दोस्तों नितिन कुमार, मोहित बबेरवाल और कृष्ण धनवाल के साथ श्याम मंदिर के सामने अंबेडकर पार्क के पास खड़ा था। तभी पास में रहने वाला धर्मेश गोठवाल वहां पहुंचा और लोहे की पाइप में पोटाश/बारूद डालकर फायर करने लगा।
पीड़ितों द्वारा उसे ऐसा करने से रोका गया तो धर्मेश भड़क उठा और रवि प्रकाश को धमकाते हुए उसकी आंखों के पास पाइप से पोटाश चला दिया, जिससे चिंगारियां सीधे आंखों में घुस गईं और उसकी दोनों आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। उसने वहीं मौजूद शुभम मेहरड़ा की आंखों के पास भी पोटाश चलाकर उसे घायल कर दिया।
परिवादिया कमला देवी द्वारा रिपोर्ट दर्ज होने पर खेतड़ी पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए विशेष टीम बनाकर दबिश दी।
टीम ने आरोपी धर्मेश गोठवाल (उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड 14 टोडी मोहल्ला) को पकड़ लिया। वारदात में उपयोग की गई पोटाश वाली पाइप भी जब्त की जा रही है। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी आपराधिक प्रवृति का रहा है और स्थानीय लोगों में दहशत फैलाता रहा है।
थानाधिकारी मोहनलाल के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को धर-दबोचा गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों के इलाज और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




