खेतड़ी, 14 फरवरी 2025: मंदिरों से चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रोजड़ा स्थित ठाकुर जी मंदिर और शिव मंदिर से मूर्तियां और अन्य धार्मिक सामान चुराया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है।
![Advertisement's](https://samacharjhunjhunu24.com/wp-content/uploads/2025/02/b4a9f854-f4c4-474a-8305-8e5039b0d1dc-1024x683.jpeg)
रोजड़ा स्थित ठाकुर जी मंदिर के पुजारी मोतीलाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मंदिर से मूर्तियां और अन्य धार्मिक सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और मुखबिरों के जरिए जानकारी जुटाई। पुलिस को पता चला कि विजेन्द्र उर्फ भोलाराम नाम का एक व्यक्ति इस चोरी में शामिल है। पुलिस ने विजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में विजेन्द्र ने बताया कि वह नशे का आदी है और उसने नशे के पैसे जुटाने के लिए यह चोरी की थी।
![Advertisement's](https://samacharjhunjhunu24.com/wp-content/uploads/2025/01/Picsart_25-01-18_19-34-42-569-668x1024.jpg)
इस मामले में पुलिस थाना खेतड़ी की एक टीम गठित की गई थी। इस टीम में थानाधिकारी गोपाललाल पुनि, बनवारीलाल, दिनेश, राकेश कुमार, महेश कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार शामिल थे।