खेतड़ी, 8 अप्रैल 2025: खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट के सामने स्थित जीटी प्लांट के पार्क में सोमवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूखी झाड़ियों और हवा की वजह से आग ने तेजी से फैलाव पकड़ा, जिससे पार्क में लगे सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए। घटना के समय खेतड़ी नगरपालिका और केसीसी (खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स) की दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना के संबंध में सुरक्षा अधिकारी सुनील कटेवा ने जानकारी दी कि दोपहर करीब पार्क से धुंआ उठता दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत केसीसी की दमकल को मौके पर भेजा गया। जब दमकल टीम पहुंची, तब तक झाड़ियों में लगी आग हवा के साथ तेजी से फैल चुकी थी। कर्मचारी भी झाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, परंतु आग की गति अधिक होने के कारण स्थिति पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा था।
आग की गंभीरता को देखते हुए केसीसी प्रबंधन ने खेतड़ी नगरपालिका से अतिरिक्त दमकल वाहन बुलवाए। दोनों दमकलों और कर्मचारियों की मदद से करीब दो घंटे की कोशिश के बाद आग को बुझाया जा सका।
सुनील कटेवा ने बताया कि आग अगर कुछ और देर में बुझाई जाती, तो वह पास ही स्थित 440 केवी पावर हाउस तक पहुंच सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, समय पर आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। संबंधित विभाग द्वारा जांच की जा रही है कि आग प्राकृतिक कारणों से लगी या किसी लापरवाही का परिणाम है।