खेतड़ी: खेतड़ी क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पोलो ग्राउंड से एसडीएम कार्यालय तक विरोध रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन देकर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के भाई द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खनन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है और क्षेत्र में पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।
ग्रामीणों के आरोप:
- माइनिंग नियमों के अनुसार लीज में छह मीटर की बेंच होनी चाहिए, जो इनकी लीजों में नहीं है।
- नियमानुसार एक दिन में एक शिफ्ट काम करने की अनुमति है, लेकिन इनके द्वारा दिन-रात खनन कार्य करवाया जा रहा है।
- ब्लास्टिंग के कारण स्कूल परिसर में पत्थर गिरते हैं और बच्चे डर के कारण स्कूल नहीं आते हैं।
- मनोज घुमरिया की माइनिंग में कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी होने के कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।
- गाडराटा पंचायत के प्रतिभानगर में सरकारी भूमि पर कब्जा कर मलबा डाला जा रहा है।
- ढाणी शिशवाला में छह बीघा भूमि पर मलबा डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है।
ग्रामीणों की मांग:
- अवैध खनन पर रोक लगाई जाए।
- एडीजी के भाई के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
- खनन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।
एसडीएम ने जांच का भरोसा दिया:
एसडीएम सविता शर्मा ने ग्रामीणों के ज्ञापन को स्वीकार करते हुए कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि अवैध खनन के आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।