खेतड़ी: उपखंड के बसई के पास रविवार दोपहर को डंपर और बोलेरो गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में बोलेरो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे घायल
डाडा फतेहपुरा निवासी शायर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ धड़ौंदा (हरियाणा) में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मेहाड़ा के पास सामने से अचानक एक डंपर आ जाने से बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी यात्री घायल हो गए।
घायलों की स्थिति और नाम
हादसे में पूजा (25), सुरती (70), माही (5), केशव (3), मंगलचंद (65), आनंद सिंह (30) और राहुल (20) की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें झुंझुनूं रेफर किया गया है। वहीं सुमन को खेतड़ी अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम
हादसे की सूचना मिलते ही मेहाड़ा पुलिस थानाधिकारी भजनाराम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी और पीएमओ डॉ. अक्षय कुमार ने तत्काल उपचार की व्यवस्था की और बाहर से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को झुंझुनूं भेजा गया।
हादसे के बाद दहशत का माहौल
बसई-खेतड़ी रोड पर हुए इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर घायलों को बाहर निकाला। बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।