अयोध्या, उत्तर प्रदेश: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी को गंभीरता से लेते हुए रामनगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। शनिवार को राम मंदिर से लेकर संपूर्ण रामनगरी अभेद्य दुर्ग में तब्दील नजर आई। सुरक्षा के मद्देनजर एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने एटीएस कमांडो, सीआरपीएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल के साथ रामजन्मभूमि परिसर, राम मंदिर के संपर्क मार्गों, हनुमानगढ़ी और कनक भवन जैसे प्रमुख मंदिरों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। रामनगरी से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की गई। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की मदद से चेकिंग अभियान चलाया गया। पन्नू ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर 16 नवंबर को राम मंदिर और रामनगरी में हिंसा की धमकी दी थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
कार्तिक मेला और सुरक्षा प्रबंधन
कार्तिक मेला के दौरान मिली इस धमकी को सुरक्षा तंत्र ने गंभीरता से लिया। अयोध्या के प्रवेश द्वारों पर सुबह से ही सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं। कमांड सेंटर में पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर सुरक्षा स्थिति पर नजर रखी। अधिकारियों ने बताया कि उच्च स्तर से आदेश मिलने तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम जारी रहेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ की तैयारी से उमड़ा भक्तों का सैलाब
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ नजदीक है, और इससे पहले रामनगरी का माहौल उत्सवमय हो गया है। भक्तों का आगमन तीव्रता से बढ़ रहा है। कारसेवकपुरम में विश्व शांति के लिए अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है, जिसका समापन जनवरी में होगा।
राम मंदिर ट्रस्टी महंत दिनेंद्रदास के नेतृत्व में यज्ञशाला में सामूहिक रामचरितमानस पाठ हुआ। कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान के भक्तों ने रामरक्षा स्तोत्र के एक लाख पारायण का संकल्प लिया है। दो नवंबर से लेकर अब तक दस लाख से अधिक भक्त रामलला का दर्शन कर चुके हैं।
भक्तों की अभूतपूर्व भीड़
दीपोत्सव के बाद रामनगरी में भक्तों की अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिली। नौ से 11 नवंबर तक तीन दिनों में हर दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। मंदिर व्यवस्था प्रमुख गोपाल राव ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर विशेष उत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा जल्द घोषित की जाएगी।