झुंझुनू, 23 अक्टूबर 2024: झुंझुनूं आज सुबह 11:25 बजे उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय, झुंझुनूं में कैलाश दास महाराज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी हवासिंह यादव के समक्ष उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म जमा किया। भारतीय संविधान को साक्षी मानते हुए महाराज को शपथ दिलाई गई।
नामांकन के बाद बाबा रामदेव जी मंदिर, सारी के महंत कैलाश दास महाराज ने कांग्रेस और भाजपा पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा, “झुंझुनूं जिले का वंशवाद ने बेड़ा गर्क कर दिया है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने जनता की समस्याओं को अनदेखा कर अपने हित साधे हैं। धरना-प्रदर्शन में न्याय की लड़ाई लड़ने का दिखावा करते हुए ये लोग घर बैठकर आराम करते हैं और अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं साधते। दोनों पार्टियों ने दबे-कुचले समाज को फुटबॉल बना रखा है। अबकी बार आम मतदाता इन पार्टियों के खिलाफ सोच-समझकर मतदान करेगी।
महाराज ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में उनका चुनाव प्रचार अभियान 26 अक्टूबर से शुरू होगा। इस मौके पर राजवीर पचार, किशनलाल कड़वासरा, प्रताप देवान, रघुवीर मावर, हजारी लाल कड़वासरा, रवि शंकर, देवेन्द्र, मुस्तफा काजी, कुलदीप कुमार और एडवोकेट मुकेश टांक समेत कई समर्थक उपस्थित रहे।