केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दशहरा स्नेह मिलन समारोह में नीमकाथाना आए | कहा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में तरक्की का स्वर्णिम अध्याय लिख रहा

नीमकाथाना (अमित अग्रवाल)।

क्षेत्र में तंवरावाटी राजपूत सभा के दशहरा स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस समाज ने अपनी तलवारों के हस्ताक्षर से देश की रक्षा की है। ऐसा गौरव, ऐसा सम्मान देश का जैसा इस समाज ने रखा वह अभूतपूर्व है। शेखावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सारी दुनिया में तरक्की का स्वर्णिम अध्याय लिख रहा है और इस गौरव को बरकरार रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

तंवरावाटी राजपूत सभा के दशहरा स्नेह मिलन समारोह में आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कई सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक होने के लिए कहा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह बाजोर के लिए अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारे बीच शेखावाटी के ऐसे भामाशाह बैठे हैं, जिन्होंने शेखावाटी के विकास के लिए हमेशा अपना योगदान सर्वोपरि रखा।

इसी क्रम में प्रेम सिंह बाजोर ने समाज में शिक्षा के महत्व और आपसी समरसता के बारे में कहा कि आज हमें समग्र समाज में एक अभिनव उदाहरण प्रस्तुत करना होगा ।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत व प्रेम सिंह बाजोर भी आपस में गुफ्तगू करते दिखाई दिए, साथ ही मंच पर डॉ गोपाल सिंह तंवर भी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री जोधपुर से विशेष विमान से रवाना होकर सीधे तारपुरा हवाई पट्टी, सीकर पहुंचें। वहां से सड़क मार्ग से रवाना होकर कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

ये रहे मौजूद


कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री प्रेम सिंह बाजौर, पूर्व विधायक रतन जलधारी, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलतराम गोयल, डॉक्टर गोपाल सिंह तंवर सहित समाज के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here