झुंझुनू, 26 अप्रैल 2025: राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, झुंझुनू में आज एक विशेष अवसर पर कृष्णा मारुति लिमिटेड, मानेसर द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस ड्राइव के तहत कंपनी ने ऑपरेटिंग इंजीनियर ट्रेनी (OET) पद हेतु साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की, जिसमें योग्य विद्यार्थियों को 2.28 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मोतीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान की मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल शाखाओं के कुल 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक क्षेत्र से प्रत्यक्ष जोड़ना और उन्हें करियर की मजबूत शुरुआत का अवसर प्रदान करना रहा।
कंपनी की ओर से एचआर टीम में गौरव शर्मा और अमित कुमार विशेष रूप से महाविद्यालय पहुंचे। कृष्णा मारुति लिमिटेड के एचआर मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि कंपनी, मारुति सुजुकी सहित प्रमुख कार निर्माता कंपनियों के लिए प्लास्टिक मोल्डिंग, इंटीरियर बॉडी पार्ट्स तथा अन्य संबंधित उत्पादों के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को कंपनी के कार्यक्षेत्र, ग्रोथ संभावनाओं और करियर विकास के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस कैंपस ड्राइव का संचालन और समन्वय महाविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी अनुप द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महावीर प्रसाद, मोहित सिंह और मोज सीगड़ ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

प्रधानाचार्य मोतीलाल ने कहा कि,
“ऐसे कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव विद्यार्थियों को न केवल इंडस्ट्री से जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी होते हैं।“