पिलानी, 15 मई 2025: भीषण जल संकट से जूझ रहे पिलानी कस्बे को कुंभाराम नहर परियोजना से जोड़ने की मांग को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) और ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (AIKKMS) का हस्ताक्षर अभियान जारी है। गुरूवार, 15 मई को संतोषी माता मन्दिर के पास सैंकड़ों लोगों ने कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पानी के मांग पत्र पर हस्ताक्षर कर अभियान को अपना समर्थन दिया।

हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व कर रहे कॉमरेड शंकर दहिया ने कहा कि पिछले 20 साल से पिलानी की जनता नहर के पानी की मांग कर रही है। प्रदेश में सरकार किसी की भी हो, किसी ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। कॉमरेड दहिया ने कहा कि हर बार चुनाव से पहले वोटों के लिए घूमने वाले नेता यहां के लोगों को नहर के पानी का आश्वासन देते हैं, लेकिन चुनाव जाने के बाद वे इस मुद्दे पर बोलने से भी कतराते हैं जिससे जनता खुद को ठगा सा महसूस करती है। दहिया ने कहा कि यह मुद्दा लोगों की जिंदगी और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है, लिहाजा यह सहमति बन रही है कि जब तक हमें कुंभाराम नहर परियोजना से पानी नहीं मिल जाता, तब तक किसी भी चुनाव में पिलानी के लोग मतदान नहीं करेंगे।

संगठन के महावीर प्रसाद शर्मा ने जानकारी दी कि पानी के लिए यह हस्ताक्षर अभियान 10 अप्रैल को शुरू किया गया था, और अब तक कस्बे के 5 हजार से अधिक लोग इसे अपना समर्थन दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमें नहर का पानी नहीं मिल जाता। गुरूवार को हस्ताक्षर अभियान में राजेंद्र सिहाग, राम अवतार सेन, डॉ रविकांत, विष्णु वर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।