आत्मा योजना के तहत जिले के 50 चयनित कृषकों के भ्रमण दल को मंगलवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उप निदेशक डॉ. राजेन्द्र सिंह लाम्बा ने पांच दिवसीय भ्रमण दल को रवाना किया।
भ्रमण दल में शामिल कृषक गंगाबाड़ी उद्यान नर्सरी बेरी, कृषि अनुंसधान केन्द्र फतेहपुर, सीकर फार्म, उष्ट्र एवं अनुसंधान केन्द्र, खजूर अनुसंधान केन्द्र बीकानेर, कृषि विज्ञान केन्द्र बीकानेर, कृषि विश्वविद्यालय, ट्रायकोडर्मा लैब व फार्म, जैतून प्रोसेसिंग यूनिट बीकानेर, केवीके सरदारशहर आदि स्थानों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान किसान कृषि एवं पशुपालन की नवीनतम तकनीक, हाईटेक उद्यानिकी एवं ऐजोला फार्मिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करेगें।
भ्रमण दल को रवाना करते समय विभाग के संध्या कुमारी ढाका (उप परियोजना निदेशक (आत्मा), झुन्झुनू), डॉ. मोनिका जाट (कृषि अधिकारी, उद्यान, झुन्झुनू), विजय ढाका, तपेश कुमार आदि मोजूद थे। सहायक कृषि अधिकारी संजय व कृषि पर्यवेक्षेक रोहिताश्व कुमार भ्रमण दल के प्रभारी अधिकारी के रूप में भ्रमण के दौरान कृषकों के साथ रहेगें।