सूरजगढ़: सूरजगढ़ ब्लॉक के किढ़वाना गांव में रविवार को सवा करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सूरजगढ़ नगरपालिका चेयरमेन पुष्पा देवी गुप्ता और तहसीलदार चंद्रशेखर यादव प्रमुख अतिथि थे।
पुराने भवन को ध्वस्त कर बनाए गए इस नए पीएचसी में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। लोकार्पण के बाद अतिथियों ने भवन का निरीक्षण किया और चिकित्सा अधिकारी डॉ. मैना डारा की अगुवाई में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
ग्रामीणों की मांग: इस अवसर पर ग्रामीणों ने पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उन्नत करने और स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग उठाई। उन्होंने अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी मांग की। प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे और उन्हें पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
अन्य उपस्थित: इस कार्यक्रम में चिड़ावा वृताधिकारी विकास धिंधवाल, सरपंच रामचंद्र झाझड़िया, सीआई विनोद सामरिया, बीसीएमओ डॉ. शैलेश चौरासिया, युवा नेता विकास भालोठिया, बीपीएम सुमेर मीणा, संतोष कुमावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद थे।