झुंझुनू, 27 अक्टूबर 2024: जिले के काली पहाड़ी की रहने वाली कृति शेखावत ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरजेएस) की परीक्षा में 80वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
कृति ने बीए (ऑनर्स) और एलएलबी की डिग्री निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद (गुजरात) से पूरी की है। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही कृति ने तीन साल की लगातार मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है।
कृति की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। दीपावली से पहले मिली इस खुशी में परिवार ने कृति को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कृति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दादाजी स्व. उम्मेद सिंह शेखावत को दिया है। कृति के पिता अजीत सिंह शेखावत प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
काली पहाड़ी का गौरव
कृति की इस उपलब्धि से काली पहाड़ी का नाम रोशन हुआ है। गांव के लोगों ने कृति को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रेरणा का स्रोत
कृति ने बताया कि उनके माता-पिता और दादाजी हमेशा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उनके दादाजी एक शिक्षक थे और उन्होंने कृति को बचपन से ही पढ़ाई का महत्व बताया।
युवाओं के लिए प्रेरणा
कृति की सफलता युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। कृति ने युवाओं से कहा कि वे कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।