सूरजगढ़, 22 जून: सूरजगढ़ तहसील के काजड़ा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अतिरिक्त जिला कलेक्टर राम रतन सोकरिया को अवगत कराया।
ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को उठाया। एडीएम सोकरिया ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। रात्रि चौपाल का आयोजन इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया गया है।
रात्रि चौपाल में सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुहिल, तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, विकास अधिकारी अशोक कुमार, ग्राम सरपंच मंजू तंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।