सुरजगढ़: सूरजगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में अहम पहल की गई है। ग्राम पंचायत काजड़ा प्रशासक मंजू तंवर ने काजड़ा PHC को CHC में अपग्रेड करने के लिए राजस्थान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से भेंट कर मांग उठाई। इस कदम से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
काजड़ा स्थित रतनलाल काजड़िया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभी सीमित चिकित्सा सुविधाओं के साथ कार्यरत है। क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या और स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए प्रशासक मंजू तंवर ने PHC को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की जरूरत पर जोर दिया।
सिविल लाइन स्थित निवास पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मुलाकात के दौरान मंजू तंवर ने विस्तृत प्रार्थना पत्र सौंपा। मंत्री ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए इसे आगामी राज्य बजट घोषणा में शामिल करने का भरोसा दिलाया। साथ ही पंचायत के अन्य विकास कार्यों में सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।
CHC बनने पर 24×7 स्वास्थ्य सुविधाएँ, चिकित्सकों की संख्या में वृद्धि, प्रसूति और आपातकालीन सेवाओं में सुधार जैसे लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचेंगे। मरीजों को दूर शहरों या बड़े अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। एंबुलेंस और ट्रॉमा सुविधाएँ मजबूत होंगी व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा।
सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर मंजू तंवर ने चिकित्सा मंत्री को मिठाई खिलाते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की इस घोषणा से काजड़ा व आसपास की हजारों जनसंख्या को राहत मिलेगी।




