सूरजगढ ब्लॉक के ग्राम काजड़ा में ताराबंदी कर सार्वजनिक ट्यूबवैल पर किए गए कब्जे को आज हटवा दिया गया है। शनिवार को काजड़ा सरपंच मंजू तंवर व पटवारी बृजमोहन सिंघल मौके पर पहुंचे और ट्यूवबैल पर कब्जा कर रखे लोगों को समझाया, जिसके बाद तारबंदी को हटा दिया गया।
आपको बता दें कि इस ट्यूबवैल पर पिछले 2 साल से गांव के ही कुछ लोगों ने तारबंदी कर कब्जा कर लिया था और ग्रामीणों को इसके पानी का फायदा नहीं मिल पा रहा था। शुक्रवार को परेशान ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर ट्यूबवैल से तारबंदी हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों ने कब्जा नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।
घटनाक्रम के बाद प्रशासन द्वारा भी वस्तु स्थिति की रिपोर्ट स्थानीय कर्मचारियों से मांगी गई थी। आज काजड़ा सरपंच, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर तारबंदी को हटवा दिया। सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि सार्वजनिक ट्यूवबैल पर ताराबंदी कर कब्जा करने की जानकारी सामने आई थी। पटवारी व अन्य अधिकारियां के साथ मौके पर पहुंचकर समझाइश कर तारबंदी हटवा दी गई है।