सूरजगढ़, 25 अप्रैल 2025: क्षेत्र की ग्राम पंचायत काजड़ा में गुरुवार शाम को इंदिरा गांधी सार्वजनिक पार्क में सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके पश्चात युवाओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर कैंडल मार्च निकाला, जो गांव की विभिन्न गलियों से होता हुआ पुनः पार्क पहुंचा। इस दौरान “भारत माता की जय”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “इंकलाब जिंदाबाद”, “वंदे मातरम”, “आन-बान-शान की लड़ाई है हिंदुस्तान की”, “देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को” जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मनजीत सिंह तंवर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। हम सभी युवा बिना वर्दी के वह सिपाही हैं जो मातृभूमि की रक्षा के लिए हर समय तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि आतंक के डर से हमें अपने ही देश में भयभीत होकर जीना पड़े तो उससे अच्छा है कि अपनी जान देश की सेवा में समर्पित कर दी जाए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, शिक्षाविद और युवा शामिल हुए। इस अवसर पर अक्षय शर्मा, संजय सैन, विनोद सोनी, मनोज मेघवाल, कपिल गुर्जर, राकेश शेखावत, विकास मारवाल, अशोक कुमावत, जेपी भड़िया, धीर सिंह नायक, अनिल कलावटिया, राजेन्द्र सैनी, प्रकाश मेघवाल, अनिल जांगिड़, प्रेम सिंह नायक, लालचंद नायक, सुरेश कुमार, धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, संदीप शेखावत, होशियार सिंह सिंगाठिया, जगदीश प्रसाद सेन, रोहित नागवान, संदीप स्वामी, मुकेश शेखावत और छंगा राम मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

सभा का समापन शहीदों के सम्मान में दो मिनट के मौन व राष्ट्रगान के साथ किया गया। आयोजकों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए देशवासियों से राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के लिए हमेशा सजग रहने का आह्वान किया।