सूरजगढ़: उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत काजड़ा के वार्ड नंबर दो में लंबे समय से पेयजल संकट झेल रहे ग्रामीणों के लिए शनिवार को एक राहत भरी शुरुआत हुई। वार्ड में ट्यूबवेल निर्माण के लिए विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और जलदाय विभाग से जुड़े लोगों की उपस्थिति रही।
सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि वार्ड संख्या दो में पूर्व में एक ओपन वेल से जलापूर्ति की जाती थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह कुआं पूरी तरह सूख चुका था। इसके चलते वार्डवासियों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत और ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। बाद में जलदाय विभाग के जयपुर स्थित मुख्यालय पर वरिष्ठ अधिकारी केडी गुप्ता को जब स्थिति से अवगत कराया गया तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्यूबवेल स्वीकृत किया।
नव स्वीकृत बोरिंग के लिए भूमि पूजन का आयोजन वार्ड में किया गया, जिसमें भूमि पूजन की विधि ठा. भीम सिंह शेखावत और उनकी पत्नी रोताश कंवर ने पंडित पुरुषोत्तम शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
सरपंच ने बताया कि वर्तमान में ग्राम पंचायत क्षेत्र में चार अन्य ट्यूबवेल भी सूख चुके हैं, जिनका प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजा जा चुका है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इन समस्याओं का भी जल्द समाधान होगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में कैलाश नागवान, नथमल नागवान, सुमेर सिंह शेखावत, भगवतीप्रसाद स्वामी, भरत नागवान, दलीप जांगिड़, प्रेम सिंह नायक, पवन जोशी, राजेश शर्मा, मुकेश कुमावत, विनोद सोनी, प्रताप सिंह तंवर, राय सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, अंकित नागवान, अक्षय शर्मा, हिमांशु नागवान, मंगना कंवर, मनी देवी, संजीव स्वामी, विनीत स्वामी, अमित स्वामी, होशियार सिंह सिंगाठिया, मांगेलाल सैनी, राजेश स्वामी, बिमला जोशी, मंजू जोशी और कृषा नागवान सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने इस पहल पर जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और इसे पेयजल संकट से राहत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।