सूरजगढ़ (दिनेश झाझडिया) क्षेत्र के ग्राम काजड़ा के निशान को हनुमान जन्मोत्सव पर चूली वाला बालाजी मंदिर पर गाजे – बाजे के साथ सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने नाचते गाते चढ़ाते हुए मन्नत मांगी।
ई मित्र संचालक अक्षय शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर काजड़ा ग्राम से पैदल चलकर सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जीणी से काजड़ा रोड़ स्थित चूलीवाला बालाजी महाराज मंदिर पर निशान चढ़ा कर सुख समृद्धि की कामना की।
निशान चढ़ाने वाले हनुमान भक्तों में राजकुमार सैन,हजारीलाल शर्मा,विक्रम जोशी,होशियार सिंह सिंगाठिया,अशोक कुमावत, अनिल जांगीड़,कपिल चनेजा, दलीप जांगीड़,कान्हा जोशी, सचिन सैन सहित काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल हुए।