काजड़ा, 29 दिसम्बर 2024: ग्राम पंचायत काजड़ा के भूतनाथ मंदिर में आज सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोक्ष धाम के जीर्णोद्धार को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से मुक्ति धाम की चार दिवारी बनवाने, टिन शेड व इंटरलॉक लगाने, बैठने की समुचित व्यवस्था करने, पेड़-पौधे लगाने सहित लकड़ियों की व्यवस्था के बारे में च अच्छा हुई तथा विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने घर-घर जाकर जन सहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया जिसके लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति में महावीर प्रसाद शास्त्री, रमेश गुर्जर, धीर सिंह नायक, लीलाधर लवानिया, अक्षय शर्मा को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।
ये रहे मौजूद
भूतनाथ मंदिर में आयोजित सर्व समाज की बैठक में भीम सिंह शेखावत, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, भरत नागवान, ब्रह्मदत्त जोशी, सज्जन शर्मा, सज्जन जोशी, कैलाश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, जीतू शर्मा, पवन जोशी, विष्णु नागवान, अनिरुद्ध शर्मा, नाहर सिंह शेखावत, संजय गुर्जर, सुरेन्द्र मारवाल, विनोद सोनी, राजेश नागवान, अनिल जांगिड़, अशोक कुमावत, मनोज मेघवाल, चौथमल खन्ना, राजेन्द्र सैनी, कपिल शर्मा, होशियार सिंह सिंगाठिया, सन्दीप शेखावत, लीडर मिस्त्री, राय सिंह शेखावत, श्याम लाल शर्मा, रूप सिंह शेखावत, रामचंद्र खन्ना, मनजीत सिंह तंवर, कृष्ण खेड़लिया, मोती शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, जगदीप यादव सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध ग्रामवासी मौजूद रहे।