Thursday, August 7, 2025
Homeसूरजगढ़काजड़ा के ऐतिहासिक तालाब पर वन महोत्सव में 101 पौधे लगाए, पेड़...

काजड़ा के ऐतिहासिक तालाब पर वन महोत्सव में 101 पौधे लगाए, पेड़ बचाने का लिया संकल्प, प्रथम उपखंड स्तरीय वन महोत्सव में ग्रामीणों और अधिकारियों ने दिया धरती के श्रृंगार को संजोने का संदेश

सूरजगढ़: उपखंड की ग्राम पंचायत काजड़ा के ऐतिहासिक तालाब पर बुधवार को प्रथम उपखंड स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में एसीएफ झुंझुनूं कमलचंद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय यादव ने की। विकास अधिकारी सूरजगढ़ गणेशा राम जाखड़, क्लस्टर प्रभारी सुरेश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी काजड़ा मनोहर लाल सैनी और पटवारी बृजमोहन सिंघल भी मंच पर मौजूद रहे। सरपंच मंजू तंवर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वन विभाग का आभार जताया कि ऐतिहासिक तालाब को इस आयोजन के लिए चयनित किया गया।

भामाशाह प्रवीण कुमार काजड़िया, भगवती प्रसाद केडिया और संघी परिवार को भी धन्यवाद दिया गया जिन्होंने हजारों पौधे लगवाकर क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ाने में सहयोग किया। अपने संयुक्त उद्बोधन में कमलचंद, संजय यादव और गणेशा राम जाखड़ ने कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार हैं, जिन्हें बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर जगह पेड़ लगाएं और उसका संरक्षण भी खुद करें।

वन विभाग की टीम के सहयोग से कार्यक्रम में 101 पौधे लगाए गए। अतिथियों को ग्रामीणों और विभागीय अधिकारियों ने पौधे भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मनजीत सिंह तंवर ने किया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद सैनी, भगवती प्रसाद स्वामी, भीम सिंह शेखावत, धर्मपाल गांधी, भरत नागवान, बुद्धराम खाटीवाल, नाहर सिंह शेखावत, भगवती प्रसाद चंदेलिया, प्रेम सिंह नायक, रोशन कुलहरी, विजेंद्र सिंह श्योराण, सज्जन सैन, संतोष, सुरेश कुमार, कृष्णा सैनी, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, मनोज जोशी, विकास जोशी, रमेश गुर्जर, महेश धींवा, रोताश बुडानिया, दरिया सिंह डीके, किशन सिंह शेखावत, सज्जन चंदेलिया, रामप्रसाद काजला, होशियार सिंह सिंगाठिया, राय सिंह शेखावत, सुरेश शेखावत, विकास मारवाल, कपिल गुर्जर, अनिल कालावटिया, अमिलाल मेघवाल, मदन खन्ना, राजकुमार, सरजीत, दलीप जांगिड़, राजेंद्र सैनी, अक्षय शर्मा, रॉबिन चंदेलिया, चंद्रकला, आशा मीणा, बसंतलाल सूबेदार, गुमान सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी मौजूद रहे।

वन विभाग से रेंजर सुमन चौधरी, वनपाल बबीता, सुधीर भड़िया, मुकेश कुमार, कल्पना नुनिया, सहायक वनपाल सुलोचना, सुशीला, सोनिका, लक्ष्मी और प्रकाश आनंद बुडानिया ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सरपंच मंजू तंवर ने सभी का आभार जताते हुए पौधों की देखभाल का सामूहिक संकल्प दिलाया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!