ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने 6 राज्यों के 27 संसदीय क्षेत्रों के लिए न्याय कैंपेन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। न्याय कैंपेन कोऑर्डिनेटर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा घोषित “5 न्याय, 25 गारंटी” योजनाओं की जानकारी अपने क्षेत्र में मतदाताओं, खास तौर पर युवाओं, किसानों व महिलाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे।
असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के लिए नियुक्त न्याय कैंपेन कोऑर्डिनेटर अपने स्टेट की पीसीसी बॉडी को रिपोर्ट करेंगे।
इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा जारी लिस्ट में राजस्थान से कुल 6 कॉर्डिनेटर नियुक्त किये गए हैं, जिनमें सीकर से आबिद हुसैन को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इसके अलावा जयपुर ग्रामीण, श्री गंगानगर, चूरू, झुंझुनू और बीकानेर के लिए भी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किये गए हैं।
सीकर से कोऑर्डिनेटर बनाए गए आबिद हुसैन ने बताया कि बीजेपी के प्रोपेगेंडा को खारिज करने और कांग्रेस की “5 न्याय, 25 गारंटी” को संसदीय क्षेत्र के घर-घर तक पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायेगा।
आबिद हुसैन यूथ कांग्रेस राजस्थान के आरटीआई डिपार्मेंट में स्टेट कोऑर्डिनेटर हैं। इससे पहले झुंझुनू कांग्रेस कमेटी के जन सम्पर्क विभाग के जिलाध्यक्ष और सीकर मदरसा बोर्ड के सह संयोजक रह चुके हैं।
क्या है कांग्रेस की “5 न्याय, 25 गारंटी”
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने देश भर के लोगों के लिए 5 न्याय और 25 गारंटी की घोषणा की है। इसके तहत किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी कानून, जीएसटी मुक्त खेती, युवाओं के लिए 30 लाख रिक्त पद भरना, पेपर लीक से मुक्ति, गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा, शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण और गरीब महिलाओं को प्रति वर्ष 1 लाख रुपये देने का वादा किया गया है।