जम्मू-कश्मीर: कश्मीर के दक्षिणी इलाके त्राल और शोपियां में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। ऑपरेशन सिंदूर भले ही फिलहाल स्थगित कर दिया गया हो, लेकिन आतंकियों के खिलाफ प्रभावी प्रहार नहीं रुका है। गुरुवार को त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के स्वयंभू जिला कमांडर आसिफ शेख समेत तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। यह तीन दिन के भीतर दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ दूसरी बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें कुल छह आतंकवादी ढेर हो चुके हैं।

दो सफल ऑपरेशन में छह आतंकी ढेर — पुलिस और सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरदी और जीओसी विक्टर फोर्स के मेजर जनरल धनंजय जोशी ने गुरुवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुरक्षाबलों की सफलताओं का खुलासा किया। वीके बिरदी ने बताया कि पिछले 48 घंटे में शोपियां के केलर और त्राल के नादिर इलाकों में दो बड़े ऑपरेशन किए गए, जिनमें कुल छह आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा,
“हम आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
#WATCH | Srinagar | On anti-terror operations in Kelar & Tral areas, Maj Gen Dhananjay Joshi, GOC V Force, says, "On 12th May, we got information on the possible presence of a terrorist group in the higher reaches in Kelar. On the morning of 13th May, on detection of some… pic.twitter.com/Pg8M6dIxIP
— ANI (@ANI) May 16, 2025
मेजर जनरल धनंजय जोशी ने भी ऑपरेशन की सफलता का श्रेय सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच बेहतर समन्वय को दिया। उन्होंने कहा,
“दक्षिण कश्मीर के केलर और त्राल में किए गए ये अभियान टीमवर्क की मिसाल हैं।”
ऑपरेशन केलर: शोपियां में तीन लश्कर आतंकियों की हत्या
तीनों आतंकियों की हत्या मंगलवार को शोपियां के केलर में हुई मुठभेड़ में हुई। वीके बिरदी ने बताया कि इन आतंकवादियों को पकड़ने का प्रयास हुआ, लेकिन उन्होंने हथियार नहीं डाले। आतंकियों में जैश के जिला कमांडर आसिफ अहमद शेख और उसके साथी आमिर नजीर वानी तथा यावर अहमद बट शामिल थे।

तीनों के ठिकाने की जानकारी केलर इलाके में मिली थी। पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से हमला किया। आतंकियों ने मकान के साथ लगे शेड में शरण लेने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने उन्हें मार गिराया।
इनाम में सात लाख का आसिफ शेख और पांच-पांच लाख के थे साथी आतंकी
आसिफ शेख, जो जैश का जिला कमांडर था, 2022 में आतंकवाद में शामिल हुआ था और उस पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसके साथ मौजूद आमिर नजीर वानी और यावर अहमद बट 2024 में आतंकवाद में शामिल हुए और दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।