झुंझुनू/पिलानी: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को झुंझुनू आ रहे हैं। वे यहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को अभिवृद्धित राशि के डीबीटी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पार्टी व प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत भी मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित कार्यक्रम
(गुरूवार: 27 जून, 2024)
प्रातः 11:10 बजे:- जयपुर एयरपोर्ट से झुंझुनूं के लिए रवाना।
दोपहर 12:00 बजे:- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को अभिवृद्धित राशि के डीबीटी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
(स्थान: खेल मैदान, इन्द्रा नगर, झुंझुनूं)
दोपहर 01:05 बजे:- झुंझुनूं एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना।
दोपहर 01:50 बजे:- जयपुर एयरपोर्ट आगमन।

पिलानी में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के झुंझुनूं आगमन पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के क्रम में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। पिलानी के निहाली चौक स्थित सोनी धर्मशाला में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर की आतिशबाजी बांटी मिठाई

इस अवसर पर बैठक में शामिल हुए उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोटा सांसद ओम बिरला के 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष (लोकसभा स्पीकर) चुने जाने पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत, पिलानी मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठौङ, चिड़ावा मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, होशियार सिंह डुलानिया, सज्जन कोठारी देवरोड़, ओम सोनी मण्ड्रेला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती शरोज श्योराण, हर्षवर्धन सिंह शेखावत, अजय थाकन, मुकेश जलिंद्रा चिड़ावा, पार्षद मदन डारा, मुरली मनोहर शर्मा, दीपक नायक, कैलाश डाडा, सरपंच दलिप स्वामी, रमेश शर्मा काजड़ा, निशांत पापटान, वीरपाल सिंह, अनिता जागिङ, अंजू काला, प्रदीप योगी, रमेश डकनेत, कपिल कोठारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।