बीजापुर, कर्नाटक: आज कर्नाटक के बीजापुर में आयोजित एक चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि आजकल पीएम मोदी अपने भाषणों में बेहद घबराए हुए लगते हैं और शायद अगले कुछ दिनों में स्टेज पर ही उनके आंसू निकल जाएं। उन्होंने बीजेपी की सरकार को लेकर गंभीर सवाल भी उठाए।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी चौबीस घंटे आपका ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं, कभी वह पाकिस्तान और चीन की बातें करेंगे, तो कभी आपको थाली बजाने के लिए कहेंगे और मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने को कहेंगे। इसके साथ ही राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी जी ने बीते दस वर्षों में केवल गरीबों से पैसा छीना है।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने देश के 22 लोगों को उतना धन दे दिया, जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से बेरोजगारी और महंगाई मिटाने का वादा किया और घरेलू गरीबों के साथ उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने का आश्वासन दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने बीते 10 वर्षों में 20-25 लोगों को अरबपति बनाया है, जबकि गरीबों को कुछ नहीं दिया। उन्होंने सरकारी व्यय के बारे में भी चिंता जताई कि धन का सही प्रबंधन नहीं करने के कारण कर्नाटक सरकार के खजाने खाली हो गए हैं और आज राज्य को सूखे से जूझ रहे कर्नाटक को राहत देने के लिए केंद्र से पैसा मांगना पड़ रहा है।