कन्नौज, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मिनी पीजीआई सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 196 किलोमीटर प्वाइंट पर तिर्वा क्षेत्र के सिकरोरी गांव के पास हुआ। प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुई हो सकती है।
घटनाक्रम
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी ओर पलट गई। इसके बाद कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज पहुंचाया, जहां पांच डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
- डॉ. जयवीर सिंह (39 वर्ष), निवासी बुद्ध विहार, मझोला योजना नंबर 4, मुरादाबाद।
- डॉ. अनिरुद्ध (29 वर्ष), निवासी कमला नगर, आगरा।
- डॉ. संतोष कुमार मौर्य (40 वर्ष), निवासी संत रविदास नगर, भदोही।
- डॉ. अरुण कुमार (34 वर्ष), निवासी मोचीपुर, तेरामल्लू, कन्नौज।
- डॉ. नरदेव (35 वर्ष), निवासी बाईपास रोड, बरेली।
छठे व्यक्ति, डॉ. जयवीर सिंह, की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, सभी डॉक्टर मंगलवार शाम को लखनऊ में एक मित्र की शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। बुधवार तड़के करीब तीन बजे वे सैफई मेडिकल कॉलेज लौट रहे थे। एक्सप्रेसवे पर उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
पुलिस ने शवों को मर्च्यूरी में रखवाकर संबंधित परिवारों और सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सूचना दे दी है। मृतकों के स्वजन के आने के बाद पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।