कठुआ, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर के सन्याल इलाके में रविवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को घेर लिया है और दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना को सूचित किया कि सन्याल में पांच आतंकी छिपे हुए हैं। इस सूचना के बाद सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने तुरंत इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभाला।

गोलाबारी के बीच बच्ची घायल
मुठभेड़ के दौरान एक 7 वर्षीय बच्ची को गोली लगने की सूचना है, जो पास के आश्रम में रह रही थी। बच्ची को हीरानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सेना के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद
मुठभेड़ स्थल पर सेना के ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी नलिन प्रभात भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
स्थानीय दंपति को आतंकियों ने धमकाया
मुठभेड़ से पहले आतंकियों ने गांव के एक किसान गणेश कुमार और उसकी पत्नी को धमकाया। शाम करीब 5 बजे खेत में काम कर रहे गणेश कुमार को आतंकियों ने आवाज देकर बुलाया और बंदूक दिखाकर डराने की कोशिश की। इस दौरान उनकी पत्नी ने शोर मचाया, जिससे आतंकियों में घबराहट फैल गई। पति-पत्नी किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे और उन्होंने गांव में जाकर सुरक्षाबलों को सूचना दी।

पुंछ और डोडा में आतंकी ठिकाने ध्वस्त
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पुंछ और डोडा जिलों में भी सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां आतंकियों के दो ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए हैं। सुरक्षाबलों को मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।