चिड़ावा, 10 दिसम्बर 2024: गौरव सेनानी सेवा समिति झुंझुनू के अध्यक्ष भामाशाह शीशराम डांगी पूर्व सरपंच ने ओजटू ECHS परिसर में एक टीन शेड का निर्माण करवाया है। इस टीन शेड का उद्घाटन 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा।
सभी पूर्व सैनिकों को आमंत्रण
समिति के उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद रोहिल्ला ने सभी पूर्व सैनिकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सभी पूर्व सैनिक समय पर ECHS परिसर पहुंचकर इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी निभाएं।
भामाशाह का योगदान
शीशराम डांगी द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है। उन्होंने अपनी ओर से इस परिसर में एक टीन शेड बनवाकर पूर्व सैनिकों के लिए एक सुविधा उपलब्ध करवाई है।
ECHS परिसर में सुविधाओं का विस्तार
इस टीन शेड के निर्माण से ECHS परिसर में सुविधाओं का विस्तार हुआ है। अब यहां पूर्व सैनिकों के लिए बैठने और आराम करने के लिए जगह उपलब्ध होगी।
समाज सेवा का उदाहरण
शीशराम डांगी ने समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने अपनी ओर से पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए यह काम किया है।