Thursday, November 21, 2024
Homeखेलऑस्ट्रेलिया दो बार चैंपियन बना, रैंकिंग में भारत का दबदबा, अफगानिस्तान ने...

ऑस्ट्रेलिया दो बार चैंपियन बना, रैंकिंग में भारत का दबदबा, अफगानिस्तान ने जीता दिल; 2023 क्रिकेट के लिए ऐसा रहा है

2023 में क्रिकेट: 2023 खत्म होने वाला है, और यह साल क्रिकेट के लिए काफी ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि इस साल क्रिकेट दो बड़े फॉर्मेट- टेस्ट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया, तो वहीं वनडे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप भी खेला गया, जो कि चार साल में एक बार होता है. हालांकि, अभी भारत-पाकिस्तान जैसी टीमों का मुश्किल दौरा बचा हुआ है, जो इसी साल होने वाला है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की धरती पर जीतने की चुनौती है, तो वहीं, पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है. क्रिकेट में यह साल मुख्य तौर पर तीन टीमों के लिए सबसे ज्यादा खास रहा है. आइए हम आपको उन टीमों के बारे में बताते हैं.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए यह साल सबसे अच्छा रहा है. उन्होंने इस साल कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इस साल हरेक सीरीज तो नहीं जीती, लेकिन कई बड़े मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट जरूर जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर भारत को हराया, और पहली बार यह खिताब अपने नाम पर किया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के खेली एजेश सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और आखिरकार सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. एशेज की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने ही जीती थी, इसलिए एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही बनी रही. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया, और फाइनल मैच में भारत की मजबूत टीम को हराकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई.

भारत

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी 2023 का साल अच्छा रहा, लेकिन दो बड़े मैच हारने के कारण 2023 बहुत अच्छा नहीं हो पाया. भारत ने इस साल हरेक सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, और वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हारकर इस साल को अपने लिए बहुत अच्छा, या सबसे अच्छा नहीं बना पाए. हालांकि, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में हराया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, वेस्टइंडीज सीरीज जीती, आयरलैंड सीरीज जीती, एशिया कप जीता, वर्ल्ड कप में एक भी मैच गंवाए बिना, और सभी टीम को हराकर फाइनल तक पहुंचे, ऑस्ट्रेलिया को घरेलू वनडे और टी20 दोनों सीरीज में हराया. टीम इंडिया ने इस साल तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनका अभी आखिरी और एक मुश्किल साउथ अफ्रीका दौरा बचा हुआ है.

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम भी क्रिकेट में काफी तेजी से ऊपर आ रही है, और इस लिहाज से उनके लिए यह साल 2023 काफी शानदार रहा है. अफगानिस्तान की टीम ने इस साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. खासतौर पर वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड, और पाकिस्तान जैसी बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर, ऑस्ट्रेलिया जैसी वर्ल्ड चैंपियन टीम को एक कड़ी टक्कर देकर फैन्स का दिल जीत लिया है. लिहाजा, यह कहना गलत नहीं होगा कि अफगानिस्तान के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका

इन तीनों टीमों के अलावा दक्षिण अफीका के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा है. उनकी टीम पिछले कुछ सालों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन इस साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के साउथ अफ्रीका की टीम ने कमाल का क्रिकेट खेला, और लीग स्टेज में 9 मैचों में से 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची. हालांकि, सेमीफाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड को हराया था, फिर वेस्टइंडीज को तीनों फॉर्मेट में हराया, ऑस्ट्रेलिया को टी20 और वनडे सीरीज में मात दी, और अब यह टीम भारत को टक्कर देने के लिए तैयार है.

बाकी टीमों के लिए कैसा रहा यह साल

न्यूज़ीलैंड की टीम भी हमेशा की तरह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची, पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया, इंग्लैंड और श्रीलंका से तीनों फॉर्मेट में जीते. वहीं, पाकिस्तान टीम के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा. वह वर्ल्ड कप से काफी जल्दी बाहर हो गए, एशिया कप से भी जल्दी बाहर हो गए थे, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज हारी, हालांकि श्रीलंका और अफगानिस्तान को क्रमश: टेस्ट और वनडे सीरीज में हराया, और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने गई हुई है.

श्रीलंका क्रिकेट के लिए भी यह साल काफी खराब रहा. उनकी टीम ने वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए कई छोटी टीमों के खिलाफ लगातार मैच और सीरीज जीती और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया. लेकिन एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ सिर्फ 50 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई. वहीं, वर्ल्ड कप में भी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम ने अपना कैंपन नौवें स्थान पर खत्म किया, इसलिए चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. उसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में चल रहे विवाद के कारण आईसीसी ने उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी.

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!