चिड़ावा की गोल्डन गर्ल तनुश्री ने एक बार फिर अपनी युनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। तनुश्री ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता की हेप्टाथलन इवेंट में गोल्ड जीत कर नेशनल लेवल पर प्रथम स्थान पर रही है।
तनुश्री धनखड़ चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी के रहने वाले समाजसेवी रामजीलाल धनखड़ की पोती हैं। तनुश्री के पिता एवं प्रशिक्षक, जयसिंह धनखड़ ने बताया कि भुवनेश्वर (उड़ीसा) की केआईआईटी (KIIT) यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स गेम्स मे मैंगलोर यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए तनुश्री ने गोल्ड मेडल जीता है।
हेप्टाथलन इवेंट में हासिल किया गोल्ड मेडल
आपको बता दें कि खेलों में हेप्टाथलन को सबसे मुश्किल इवेंट्स में माना जाता है। खिलाड़ी को हेप्टाथलन में कुल 7 इवेंट क्लियर करने होते हैं। 100 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, 200 मीटर दौड़, लम्बी कूद, भाला फेंक और 800 मीटर दौड़ मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाला इस प्रतियोगिता का विजेता होता है। तनुश्री ने कुल 4626 अंक प्राप्त कर गोल्ड जीता है।
तनुश्री मैंगलोर यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है। बेटी की इस जीत पर रतनवीर धनखड़, हार्डवेयर एसोसिएशन अध्यक्ष महेन्द्र धनखड़, संदीप ओला, सुनील मील, सुबेदार गोकुलचंद, ओमप्रकाश धनखड़, दर्शन सिंह ने उसे बधाई दी है। ज्ञात हो कि तनुश्री इससे पूर्व भी अंडर 20 और अंडर 23 आयु वर्ग में गोल्ड एवं सीनियर नेशनल में कांस्य पदक जीत चुकी है।