रूस-यूक्रेन: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध ने एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले लिया है। हाल ही में यूक्रेन द्वारा अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ के जवाब में रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। आधिकारिक सूत्रों और यूक्रेनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में रूस ने पूरे यूक्रेन में एक साथ 400 से अधिक ड्रोन और 40 मिसाइलें दागी हैं, जिससे देश के कई प्रमुख शहरों में भारी तबाही मची है।

हमले में 6 की मौत, 80 से अधिक घायल
यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं की रिपोर्ट के मुताबिक, इस coordinated हमले में कम से कम 6 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कीव, ल्वीव, सुमी, लुत्स्क, और चेर्निहिव सहित नौ प्रमुख इलाके हमलों की चपेट में आए। कीव में तीन अग्निशामकों, लुत्स्क में दो नागरिकों, और चेर्निहिव में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- यह युद्ध के बाद सबसे बड़ा हमला
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले को “युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला” करार दिया। उन्होंने कहा:
“रूस ने एक ही रात में 400 ड्रोन और 40 मिसाइलों का उपयोग किया। यह हमला केवल यूक्रेन की सैन्य शक्ति पर नहीं, बल्कि नागरिकों की हिम्मत और संप्रभुता पर भी है।”

ऑपरेशन स्पाइडर वेब बना हमले की वजह
यूक्रेनी जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ को रूस की इस आक्रामक कार्रवाई की प्रमुख वजह माना जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत यूक्रेन ने रूस के एक तिहाई से अधिक रणनीतिक क्रूज मिसाइल वाहकों को निशाना बनाया था। इसके बाद से ही रूस की ओर से जवाबी हमले की संभावना जताई जा रही थी।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि,
“यह हमला कीव द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों के प्रतिशोध में किया गया है।”
पुतिन ने ट्रंप से बातचीत में दिए थे जवाबी हमले के संकेत
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुछ दिन पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर हुई बातचीत में इस बात के संकेत दिए थे कि
“मॉस्को को कीव के आक्रामक कदमों का जवाब देना ही होगा।”