नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने भाषण के दौरान हुई जुबान फिसलने की वजह से सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गए हैं। संसद में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘पहलगाम आतंकी हमला’ पर चर्चा के दौरान उन्होंने एक ऐसा असंसदीय शब्द बोल दिया, जिससे उनकी आलोचना शुरू हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी को गलती से अंग्रेज़ी का एक अपमानजनक शब्द बोलते हुए सुना जा सकता है।
राहुल गांधी उस समय चीनी सेना द्वारा पाकिस्तानी वायुसेना को प्रदान की जा रही रणनीतिक जानकारी के विषय में विस्तार से बोल रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसली और उन्होंने Fu…. शब्द कह दिया जिसे संसदीय मर्यादा के अनुरूप नहीं माना जाता। हालांकि उन्होंने उस शब्द का उच्चारण करते ही तुरंत अपनी बात को सुधार लिया और आगे अपनी बात जारी रखी।
यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी के भाषण की कोई क्लिप सोशल मीडिया पर विवाद की वजह बनी हो। इससे पहले भी उनके बयानों को लेकर कई बार आलोचना होती रही है। लेकिन इस बार संसद के भीतर इस्तेमाल किए गए शब्द के चलते मामला अधिक संवेदनशील हो गया है।
सत्तापक्ष के कई नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी के इस व्यवहार को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए उन्हें संयम बरतने की सलाह दी है। वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
भले ही राहुल गांधी ने इसे गलती बताकर तुरंत सुधार लिया हो, लेकिन संसद जैसे संवेदनशील मंच पर इस तरह की घटनाएं विपक्ष के नेता की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े कर रही हैं।