चिड़ावा: ए.पी.एस स्कूल चिड़ावा के खिलाड़ियों ने स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि 26 से 28 जुलाई 2024 तक अलवर के परशुराम इंडोर हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कई खिलाड़ियों ने मेडल जीते।
मेडल विजेता खिलाड़ी
गौरव ने गोल्ड मेडल, जबकि रितिका, वर्षा, अंशु, पियूष, और लक्की गुप्ता ने सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा सोनिका, विधी, नितिन, और दिव्यांशु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया।
विजेताओं को बधाई और प्रोत्साहन
इस अवसर पर संस्था चेयरमैन डॉ. पायल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कोच राकेश सैनी, पीटीआई अरविन्द कुमार, और पीटीआई आशीष भालोठिया को भी बधाई दी, जिन्होंने खिलाड़ियों को इस सफलता तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की थी।
समारोह में मौजूद अन्य गणमान्य
इस खुशी के मौके पर सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भाष्कर, कॉर्डिनेटर आर. एस. जागीड़, पी.आर.ओ. डॉ. जी.सी. शर्मा, एकेडमिक हेड मनमोहन शर्मा, एच.ओ.डी. सैनिक एकेडमी वीरेन्द्र पायल, एच.ओ.डी. ए.पी.एस. फाउंडेशन धीरज कुमार, सचिव सैनिक एकेडमी अनिल बराला, सिक्योरिटी ऑफिसर शमशाद खान सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के इन होनहार खिलाड़ियों की सफलता ने सभी को गर्व से भर दिया है और अब सभी की उम्मीदें इनके भविष्य के और भी बड़े प्रदर्शन पर टिकी हैं।