विधानसभा चुनाव के दौरान जिले एवं राज्य की सीमाओं पर बनाई गई स्थैतिक निगरानी चेक पोस्ट के माध्यम से हर विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब एवं संदेहास्पद वस्तुओं की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी लगातार इन अस्थाई चेक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे हैं।
पिलानी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम बृजेश कुमार ने आज हरियाणा बॉर्डर एरिया के पीपली, सरदारपुरा और बेरी में एसएसटी चैक पोस्टों का निरीक्षण किया। एसएसटी और एफएसटी टीमों की कार्यवाही में लगातार बरामद हो रही अवैध तरीके से लाई जा रही धनराशि के मद्देनजर निरीक्षण के दौरान एसडीएम बृजेश कुमार ने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।
एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है और चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों की जानकारी कोई भी व्यक्ति निर्वाचन विभाग के विभिन्न एप के माध्यम से भी दर्ज करवा सकता है। शिकायत पर फौरन एक्शन लिया जाएगा।
घर-घर बांटी जा रही है वोटर स्लिप
एसडीएम बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर वोटर स्लिप और वोटर मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी का भी सहयोग लिया जा रहा है।