चिड़ावा/उदयपुरवाटी: 27 जून से 1 जुलाई तक मकाऊ (चाइना) में होने वाली सीनियर एशियन सैम्बो प्रतियोगिता के लिए झुन्झुनू से चिड़ावा की निकिता चौधरी और उदयपुरवाटी से दिया दशरथ खावंडीया आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से मकाऊ चाइना के लिए रवाना हुए है। निकिता पहले भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। निकिता 65 किलो भार वर्ग में और दिया 50 किलो भार वर्ग में खेलेंगी।
मकाऊ की धरती पर दोनों खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगी
गौरतलब है कि दिया, निकिता चौधरी की स्टूडेंट है, गुरु चेले की जोड़ी एक साथ राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय टीम में अपना स्थान बनाया है। अब भारत का तिरंगा फहराने के लिए मकाऊ चाइना में अपना प्रदर्शन करेंगी।