एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के 27 विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन आलंपियाड में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते

एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के 27 विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन आलंपियाड में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते

चिड़ावा, 28 मार्च 2025: सिल्वर जोन आलंपियाड 2024-25 के घोषित परिणामों में एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन, चिड़ावा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शेखावाटी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषयों पर आधारित नेशनल आलंपियाड में 27 विद्यार्थियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेता विद्यार्थी

इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में धीरेन (पुत्र यादराम), ग्रीस (पुत्र संदीप पायल), साहिल (पुत्र संदीप कुमार), टिंकू कोठरी (पुत्र पवन कुमार), दिव्याक्षी (पुत्री जीतेन्द्र शर्मा), लक्षिता पायल (पुत्री महेश कुमार), दीक्षा जांगिड़ (पुत्री बाबूलाल जांगिड़), प्रियांशी (पुत्री सुभाष कुमावत) और सुमित (पुत्र हरिसिंह) ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

Advertisement's
Advertisement’s

वहीं, नीरज (पुत्र उम्मेद सिंह), प्रियांशु बरार (पुत्र बंशीधर), मोक्ष (पुत्र दिनेश ओला), जाह्नवी (पुत्री विवेकानंद), निखिल (पुत्र अनिल धनखड़), रोनक ओला (पुत्री महेश कुमार) और रुद्राक्ष (पुत्र जीतेन्द्र शर्मा) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

ब्रॉन्ज मेडल विजेता

इसके अलावा, उश्लेषा (पुत्री सुभाष सैनी), मुस्कान मील (पुत्री प्रदीप कुमार), राजीव (पुत्र प्रदीप कुमार), सुमित (पुत्र प्रदीप कुमार) और हिमांशु (पुत्र विकास कुमार) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एम.डी.सी.एल. की फाउंडेशन क्लासेज की गुणवत्ता को प्रमाणित किया।

सम्मान समारोह का आयोजन

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चेयरमेन सुनील कुमार डांगी, समित डांगी, अजीज खान, सुनील कुमार पायल, नवाब शेख और जितेन्द्र शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

Advertisement's
Advertisement’s

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुनील कुमार डांगी और समित डांगी ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अध्ययन की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एम.डी.सी.एल. का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को नवीन शिक्षा पद्धति और नवाचारों के माध्यम से डॉक्टर और इंजीनियर बनाना है।

जेईई मेन्स में भी शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि हाल ही में आयोजित जेईई मेन्स जनवरी 2025 परीक्षा में भी एम.डी.सी.एल. के 31 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर प्रदेशभर में संस्थान की गुणवत्ता को सिद्ध किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here