चिड़ावा: एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित एमडी टैलेंट सर्च एग्जाम (MDTSE) का फाइनल राउंड पूरा हो गया। कक्षा 6 से 12 तक के टॉप-10 रैंक प्राप्त विद्यार्थियों को 1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप और 15 लाख रुपए कैश प्राइज मिलने का शानदार अवसर मिला है। यह परीक्षा IIT-JEE, NEET, ओलंपियाड और UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी वरदान साबित होगी।
एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी ने परीक्षा से पूर्व एमडी सभागार में विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि MDTSE केवल स्कॉलरशिप देने की पहल नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का बड़ा लक्ष्य है। उनका कहना था कि संस्थान की एक्सपर्ट टीम चिड़ावा में ही डॉक्टर और इंजीनियर बनाने के सपनों को साकार करेगी और छात्रों को बड़े शहरों की तनावपूर्ण जीवनशैली से दूर बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा।
संस्थान की निदेशिका सुमित डांगी ने कहा कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक अभाव के कारण पीछे न रहे, यह MDTSE का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों और 11-12 के मैथ एवं साइंस संकाय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है, ताकि हर छात्र अपनी क्षमता के अनुरूप सफलता पा सके।
MDTSE उन छात्रों को भी बड़ा अवसर देता है जो
IIT-JEE की तैयारी कर रहे हैं
NEET में सिलेक्शन का सपना देख रहे हैं
ओलंपियाड में अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं
UPSC जैसे बड़े सपने लिए आगे बढ़ रहे हैं
एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन वर्तमान में कक्षा 6–10 प्री फाउंडेशन, कक्षा 11–12 फाउंडेशन एवं टारगेट बैच
सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि MDTSE जैसी कोशिशें झुंझुनूं जिले के लिए अभूतपूर्व हैं। एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन लगातार नवीन अनुसंधान, कुशल प्रबंधन और संस्कारयुक्त वातावरण के माध्यम से नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है।




