चिड़ावा: खेतड़ी रोड़ स्थित एपीएस स्कूल के एक कर्मचारी ने रूपयों से भरा पर्स मालिक को लौटाकर इमानदारी का परिचय दिया है। एपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर ने बताया कि आज बुडानिया का बास की सरिता किसी कार्य से स्कूल आईं थी, सरिता के पास एक पर्स था जिसमे नौ हजार नब्बे रूपए व जरूरी कागजात थे।
यह पर्स सरिता से स्कूल प्रांगण मे गिर गया। रूपयों से भरा यह पर्स स्कूल कर्मचारी ब्राहमणों की ढाणी के शेरसिंह मेघवाल को मिला। शेरसिंह ने पर्स ला कर प्रधानाचार्य को सौंप दिया जिस पर प्रधानाचार्य ने कागजात को देख कर पर्स की मालकिन सरिता को फोन कर के बुलाया ओर पर्स वापस कर दिया। शेरसिंह की इस इमानदारी पर विधालय चैयरमैन डॉ. पायल, निदेशक मनीष शर्मा, डॉ. जीसी शर्मा व अन्य स्टाफ ने भूरी भूरी प्रशंसा की।