चिड़ावा: वार्ड नंबर 37 स्थित ननिहाल में कृतिका के एनटीपीसी में कार्यकारी अभियंता पद पर चयन की खुशी में परिजनों और मोहल्लेवासियों ने मिलकर उत्सव मनाया। इस दौरान गर्मजोशी से कृतिका का स्वागत किया गया और उसकी सफलता पर प्रसन्नता जताई गई। परिवार की उपस्थिति में केक काटकर खुशी साझा की गई। कृतिका ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता राजेंद्र कुमार को दिया, जो बामनवास में अध्यापक हैं, और मां अनीता को, जिनका पैतृक गांव पन्नेसिंहपुरा है और वर्तमान में वे चिड़ावा के वार्ड नंबर 8 में निवास कर रही हैं।
इस अवसर पर कृतिका के मामा बुद्धराम मैनेजर, अशोक महरानिया और अनिल महरानिया ने लोगों को लड्डू वितरित किए और पटाखे चलाकर खुशी जाहिर की। समारोह में मामियां ममता, सीता, संतोष, रितु, नीतू, अनु, संतरा देवी और बिमला भी मौजूद रहीं। राम निवास पोस्टमास्टर, विजय महरानिया एडवोकेट, महेश व्याख्याता, रोहिताश्व महरानिया, अक्षय, अनिरुद्ध, अमन, चेतन, अनिमेष और आयुष सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी समारोह में भाग लेकर कृतिका को बधाई दी।
कृतिका की यह उपलब्धि परिवार के लिए गर्व का विषय बनी है और साथ ही क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में सामने आई है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि अगर मेहनत और लगन से प्रयास किया जाए तो कोई भी मंजिल कठिन नहीं होती। कृतिका की यह सफलता समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को और प्रबल बनाएगी।