झुंझुनू। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मोहित जनेवा के निर्देशानुसार छात्र संगठन एनएसयूआई ने गुरुवार को श्री राधेश्याम आर. मोरारका महाविद्यालय में छात्रों को हो रही असुविधाओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का नेतृत्व एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष अनीश जांगिड़ ने किया।
अनीश जांगिड़ ने बताया कि महाविद्यालय के कई छात्र तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं। उन्होंने प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की।
छात्रा इकाई उपाध्यक्ष हेमलता सहरिया ने बताया कि साइट की तकनीकी समस्याओं के कारण छात्रों को विषय चयन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में न्यूम खान, साहिल, साहिल चहल, मंदीप, योगेश, विवेक, विपिन, कौसर खान, चंचल, और चाँदनी समेत अन्य छात्र मौजूद थे।
छात्र संगठन ने महाविद्यालय प्रशासन से छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान करने की अपील की। प्राचार्य ने ज्ञापन पर विचार करने और समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।