चिड़ावा, 26 अप्रैल 2025: स्थानीय एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने जयपुर में आयोजित ओपन ताईक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल तीन पदक अपने नाम किए। एकेडमी संचालक नितिन सिंह राठौड़ ने बताया कि हबीश शर्मा ने प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया, जबकि वेदांशी मान और अवनी ने कांस्य पदक जीतकर एकेडमी और जिले का गौरव बढ़ाया।

इन युवा खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि के सम्मान में विवेकानंद मित्र परिषद चिड़ावा द्वारा शुक्रवार शाम को शहर के विवेकानंद चौक पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस गरिमामय समारोह में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, मनोज मान, महेश शर्मा धन्ना और रोहिताश्व महला जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह युवा प्रतिभाएं भविष्य में भी इसी तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करती रहेंगी।