चिड़ावा: महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं ने एक बार फिर खेल जगत में अपनी पहचान दर्ज कराते हुए गिन्नीदेवी सत्यनारायण सेखसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज का नाम रोशन किया है। अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड और ब्रॉन्ज जीतकर कॉलेज को शेखावाटी के खेल नक्शे पर खास जगह दिलाई।
गिन्नीदेवी सेखसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज में मंगलवार को गोल्ड मेडलिस्ट विजेताओं का सम्मान समारोह हुआ। प्राचार्या डॉ. सपना अग्रवाल ने छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कॉलेज की खिलाड़ी अनु सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई जंप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
इसी प्रतियोगिता में चिड़ावा के पवन ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में कांस्य पदक हासिल किया। पवन की मेहनत और निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस मंच तक पहुंचाया।
कॉलेज की शारीरिक शिक्षक आशा शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की सात छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से दो खिलाड़ियों ने पदक जीतकर कॉलेज और शहर का गौरव बढ़ाया।
संस्था सचिव सुंदरलाल शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल करेंगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा और प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया गया।




