पिलानी, 12 दिसम्बर 2024: एजुकेशन टुडे कम्पनी द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में भारत के स्कूल मेरिट अवार्ड्स के अंतर्गत ‘भारत के शीर्ष 3 गर्ल्स बोर्डिंग विद्यालयों को सम्मानित किया गया है। आयोजन में बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी को भारत में दूसरा रैंक और राजस्थान में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ताज-बैंगलोर में 10 दिसम्बर को आयोजित एक पुरस्कार समारोह में बिरला बालिका विद्यापीठ की प्रभारी प्राचार्या अचला वर्मा ने एजुकेशन टुडे का यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया।
विद्यालय मैनेजर डॉ एम कस्तूरी ने सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार फिर विद्यालय ने इस सम्मान को हासिल कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। उन्होंने बीईटी के वर्तमान निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल निर्देशन में विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति के नए मुकाम पर अग्रसर है।
प्रभारी प्राचार्या अचला वर्मा ने इस सम्मान को ग्रहण करते हुए अपार हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि देश भर से इस संस्था की टीम द्वारा प्राप्त 1428 से अधिक सर्वेक्षण प्रपत्रों में से शीर्ष स्कूलों और प्री-स्कूलों का चयन किया गया । स्कूलों को 15 मानकों के तहत वर्गीकृत किया गया, जिसमें शैक्षणिक प्रतिष्ठा, शिक्षकों की उन्नति और कल्याण, सह-पाठयक्रम शिक्षा, खेल शिक्षा, डिजिटल शिक्षण उन्नति, छात्र उन्नति, परामर्श, गुणवत्ता प्रबंधन सामुदायिक सेवा, समग्र शिक्षा, छात्रों का मनोवैज्ञानिक कल्याण, छात्रों पर व्यक्तिगत ध्यान और एकीकृत शिक्षा आदि विभिन्न मानदंडों के आधार पर निरीक्षण किया गया।