झुंझुनू, 1 दिसम्बर: एजीटीएफ चिड़ावा और पुलिस थाना बिसाऊ की कार्रवाई में आज जिले में डोडा चूरा की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने मामले में कन्टेनर को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एजीटीएफ चिड़ावा ने पुलिस थाना बिसाऊ पर सुचना दी कि चूरू की तरफ से आ रहे एक कन्टेनर (नम्बर आरजे 18 जीबी 5054) में अवैध मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना पर थानाधिकारी थाना बिसाऊ द्वारा पुलिस जाब्ते के साथ गांगियासर तिराहे पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कंटेनर चूरू की ओर से आया, जिसको गांगियासर तिराहे से बिसाऊ थाने के सामने बेरिकेड लगाकर रूकवाया गया। ट्रक कन्टेनर को चैक किया गया तो 9 कट्टे डोडा चूरा के भरे हुए मिले।
कन्टेनर में मौजूद शख्स हरिसिंह को इतनी मात्रा में डोडा चूरा अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने बाबत परमिट/लाईसेन्स के बारे में पूछा तो उसने अपने पास कोई लाईसेन्स व परमिट नही होना बताया। बिना लाईसेन्स व परमिट के अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा को परिवहन करने पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी कन्टेनर चालक हरिसिंह को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा द्वारा किया जा रहा है।