खेतड़ी नगर: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में रेंट और बिजली-पानी बिलों की वसूली में करीब 45 लाख रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम से अनाधिकृत छेड़छाड़ कर बकाया हटाने और रकम हड़पने के आरोपी आशीष कुमार जैन को खेतड़ी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वित्तीय घोटाला नवंबर 2024 के बिलों में एरियर बढ़ने पर उजागर हुआ।
खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स की सहायक महाप्रबंधक (वित्त) सुमन वर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, लेखा सहायक आशीष कुमार जैन ने कंपनी के सिस्टम में बकाया राशि को नहीं दिखाकर अगले माह के बिल जारी किए। इसके साथ ही आवासीय क्वार्टर, दुकानों और संस्थानों से वसूले गए रेंट, बिजली और पानी बिलों की रकम को अपनी जेब में डालता रहा।
नवंबर 2024 के बिलों में एरियर जुड़ने पर यह आर्थिक गड़बड़ी पकड़ में आई, जिसके बाद 02 दिसंबर 2025 को थाना खेतड़ी नगर में मुकदमा दर्ज हुआ।
आरोपी पर BNS की धाराएं 318(2), 316(5), 338, 336(3), 340(2) सहित IT Act सेक्शन 66, 66C के तहत मामला दर्ज किया गया। ये धाराएं कंपनी से धोखाधड़ी, कंप्यूटर डाटा में हेरफेर और सरकारी संपत्ति को नुकसान सम्बन्धी अपराधों पर लागू होती हैं।
जांच में अपराध साबित होने के बाद 03 दिसंबर 2025 को आशीष कुमार जैन उर्फ कून्नू, उम्र 42 वर्ष, निवासी क्वार्टर नंबर E-206 प्रथम बी, खेतड़ी नगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में अन्य संभावित संलिप्त लोगों और गबन की गई रकम की बरामदगी को लेकर जांच जारी है।
अनुसंधान ब्रजेश ज्योति उपाध्याय (पुलिस अधीक्षक, झुंझुनू) के निर्देशन में और देवेन्द्र सिंह (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय) व जुल्फीकार अली (पुलिस उप अधीक्षक, वृत खेतड़ी) की सुपरविजन में किया गया।
थाना अधिकारी राकेश कुमार सहित खेतड़ी नगर पुलिस टीम ने रिकॉर्ड खंगालकर गबन की सच्चाई सामने लाई।




