दौसा: जिले में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बीते एक महीने में उनके साथ लगातार तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पहले मोबाइल, फिर घर से बाइक और अब रविवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो जाने के बाद विधायक ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस नाम मात्र की रह गई है।
विधायक ने बताया कि 11 जून को राजेश पायलट की पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया था। इस मामले में उनके सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। इसके बाद उनके निवास से बाइक चोरी हो गई और अब रविवार रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चोरी हो गई है। लगातार हो रही इन वारदातों को लेकर विधायक ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
दौसा सदर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट न मिलने की बात कही है। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी का मुकदमा पहले ही दर्ज है, जिसमें आरोपी की तलाश जारी है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है।
उधर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा कि राजस्थान में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब विधायक तक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने सरकार और गृह विभाग पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में चोर, डकैत और माफिया पूरी तरह से बेखौफ हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। टीकाराम जूली ने सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब एक जनप्रतिनिधि स्वयं पुलिस और प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कितनी गंभीर स्थिति में है, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। ऐसे में प्रदेश सरकार और प्रशासन के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति बन गई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।